Chutkulle in Hindi | New Chutkule | whatsapp jokes by adminSeptember 12, 2021September 12, 2021Leave a CommentChutkulle in Hindi | New Chutkule | whatsapp jokesCHUTKULLE Spread the love हेल्लो दोस्तों! Hindi Funny Joke में आपका स्वागत है। आज हम आपके दिन को अपने फन भरे चुटकुलों से रंगीन बना देना चाहते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ फनी चुटकुले लाएं हैं। मुझे आशा है कि आपको ये Chutkulle in Hindi पसंद आएंगे। भले कितना भी काम क्यों न कर लो लेकिन घर वालों की नजर उस वक्त हमारे ऊपर पड़ती है जब हमारे हाथ में मोबाइल होता है। मेरा छुपा हुआ टैलेंट जानते हो? मैं मोबाइल के कवर में पैसे रखता हूँ। तेरी जुल्फों ने हर जगह हंगामा मचा रखा है। कभी दाल में, तो कभी सब्जी में। तो कभी रोटी में, अपना कब्ज़ा जमा रखा है। भगवान मेरी सुनते क्यों नहीं हो ? भगवान: तुम्हारी हरकतें देखकर मैंने तुम्हे ब्लॉक कर दिया है। ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना। जिसने भी ये कहा था उसको जरा पकड़ कर लाना। छोटे काम मैं करती नहीं हूँ और बड़े काम मुझसे होते नहीं है। अब इसमें पता नहीं क्यों घरवाले मुझसे गुस्सा हो जाते हैं। लड़कियों का काम होता है। घर को जोड़े रखना। मैं : लड़की हूँ कोई फेवीक्विक नहीं। अगर आपका हाथ पकड़ कर चलने वाला कोई नहीं है तो आप हाथ को जेब में डालकर भी चल सकते हो। Chutkulle in Hindi हम जैसे हैं वैसे ही रहेंगे। अगर तुम्हे एडजस्ट नहीं करना तो आगे से लेफ्ट लो और फिर भाड़ में जाओ। मैं : आज से मेरी डाइटिंग शुरू पेट : इस बात पर एक पिज़्जा पार्टी तो बनती है। आशिक़ बहुत बड़े आशिक़ फिर आते हैं ये ” उसकी फेवरट नेल पोलिस लगा कर खाना खाता हूँ तो ऐसा लगता है कि जैसे वो अपने हाथों से खिला रही है। “ ये जो लोग सबका दिल जीत लेते हैं। आखिर में वो इतने दिलों का करते क्या हैं ? आओ तुम्हे चाँद पर ले जाऊं। जमीन पर रिश्तेदार बहुत हैं। दिल की बात बोलकर ये कहना कि मैं तो मजाक कर रहा था। ये भी अपने आप में एक टैलेंट है। जितना ध्यान से लोग टकराने के बाद एक दूसरे को देखते हैं उतना ध्यान से अगर पहले ही देख लेते तो टक्कर ही न होती।